कंप्यूटर क्या है। COMPUTER की परिभाषा और इतिहास की जानकारी!

कंप्यूटर [Computer] आज के भाग दूर भरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा हो गया है। कप्यूटर आने से हमारे लाइफ बहुत ही आसान हो गया है, पढ़ाई लिखाई एव अन्य हॉस्पिटल, स्कूल, बैंक, ऑफिस, दफ्तर अदि जगहे पर ये बहुत उपयोग किया जाता है।

आज के समय में कंप्यूटर पर बहुत सारा काम किया जाते। नये नये technology हमारे काम को काफी आसान बना देता है इसलिए इसके बारे में जानने और इसे कैसे उपयेग करे ये जानना  बहुत जरुरी है, तो आये जानते है कंप्यूटर के बारे में,

कंप्यूटर क्या है (what is computer hindi me )

ये एक मशीन है इलेक्ट्रॉनिक मशीन ( electronic devices ) जिससे डेटा की गणना और उसे स्टोर यानि save करके रखना, दिये गए निर्देशों को प्रोसेस करके डेटा आउटपुट करना, और ग्राफ़िक्स, color text, images अदि डाटा को डिस्प्ले पर देखने जैसे कार्य करते है।

कप्यूटर में मुख्ये रूप से दो ‘भाग’ होते है, जिसे सॉफ्टवेयर (software) और हार्डवेयर (hardware) दोनों से मिलकर एक कप्यूटर बनता है। Computer शब्द Latin शब्दों computare से लिया गया है, इसका अर्थ है Calculation करना या फिर गणना करना होता है।

कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है (कंप्यूटर का पुराना नाम)

Computer का फूल फॉर्म निम्लिखित है C – Commonly O – Operated M – Machine P – Particularly U – Used for T – Technical and E – Educational R – Research और अगर आप इसे हिन्दी में लिखेंगे तो कुछ इस प्रकार होगा आम ऑपरेटिंग मशीन विशेष रूप से व्यापार, शिक्षा और अनुसंधान के लिए उपयोग की जाती है।

एक मशीन (Technology)रूप में कंप्यूटर का कोई फुल फॉर्म नहीं होता है, लेकिन फिर भी कंप्यूटर की एक काल्पनिक फुल फॉर्म होते है। अर्थात Commonly Operating Machine Particularly Used in Technology Education and Research.

इसे भी पढ़े : इतिहास क्या है | एव परिभाषाए और प्रचीन, मौखिक इतिहास क्या है।

कंप्यूटर किस प्रकार काम करता है। 

  1. कप्यूटर में मुख्ये तीन तरिके से काम करते है, सबसे पहले डाटा को लेना जिसे हम input devices कहते है। और दूसरा उस दिए गए निर्देश डाटा को processing करता है, फिर तीसरा काम उस “processed” डाटा को दिखने का होता है जिन्हे हम output कहते है।
  2. input device – जब कप्यूटर को हम कोई data  input करते है, आर्थात आदेश देते है जब हमे कुछ भी टाइप करते है या फिर माउस से क्लीक करके उसे निर्देश देते है उसे input कहते है और ये devices कुछ इस प्रकार है mouse, keyboard, touchpad आदि devices. होते है। 
  3. processer – दिए गए निर्देश डाटा को प्रोसेसिंग (processing) करना और उसे मॉनिटर पर देखन और ये काम करता है CPU जिसे हम “PROCESSER” कहते है, जो एक कंप्यूटर में मुख्ये होते है। और CPU का फुलफ्रॉम है COMPUTER PROCESSE UNITE. जिसका कार्य डाटा को गणना करके  उसे आउटपुट देना होता है।
  4. output – दिए गए निर्देश डेटा जब मदर बोर्ड मे जाकर CPU उस डाटा को प्रोसेसिंग करके जो परिणाम हमे मॉनिटर पर देखता है या जो डाटा का output देता है उसे हम ‘output’ कहते है और जिस डिवाइस पर ये डेटा  कंप्यूटर द्वारा प्राप्त होता है उसे हम “output device” भी कहते है, जैसे – monitor, printer, audio अदि होते है।

कंप्यूटर में क्या काम होता है, इस पर हम कोण से काम कर सकते है।

कंप्यूटर पर अलग अलग प्रकार काम कर सकते है जैसा की ये एक मशीन है इसलिए ये जो काम digital तरीके से किया जा सकता है, हम इस पर सिर्फ वही काम कर सकते है, जैसे की कोडिंग, ऑडियो, वीडियो, फोटोस, डेटा इंटेरी, या फिर किसी भी प्रकार के editing करना अदि काम इस पर होते है।

कम्प्यूटर पर सिर्फ calculator यानि गणना करना ही नहीं और भी कई सरे काम कर सकते है, और ये कंप्यूटर चलने बाले यानि ऑपरेट करने वाले पर निर्भर करता है। कंप्यूटर को user अपने work के हिसाब से उसे ऑपरेट अर्थात चलता है। और उसे अपने तरिके से customize भी करता है।

कंप्यूटर कैसे चलाते हैं? (How do computers run)

  • पहली बार कंप्यूटर  का उपयोग और ऑपरेट करना तथा उसे समझने में मुशिकल हो ता है। यहाँ हम बताएगे की आप अपने कंप्यूटर को आसानी से कैसे संचालित (ऑपरेट) कर सकते है।
  • आप सोचते है की एक ही वक्त में कीबोर्ड एव माउस का उपयोग कैसे हो सकता है। यकीन मन्ये ये काम उतना कठिन भी नहीं होता है। इस कैसे करना है यहाँ कुछ शब्दों में बतया गया है,
  • अपने माउस पॉइंटर (pointer) को उस आइकन (icon) या अक्षर पर ले जाए जिस पर आप किल्क (click) करना चाहते है। बाई (lift) माउस को दबाकर रखे। पॉइंटर को उस स्थान पर खींचें (daw) जहां आप क्लिक करना चाहते है।
  • किसी भी फाइल को खोलने के लिए दो बार क्लिक करे। और किसी भी आइकॉन या फाइल को पूरी ऑफसन दाई (right) क्लिक करे। कुछ समय बाद ये आसान हो गयेगा।

कप्यूटर का इतिहा क्या है और “कंप्यूटर की खोज किसने की थी” और कब? (computer history)

कंप्यूटर शुरुआत ईसा पूर्व में ही, हो चूका था। जब उस समय चीनियों ने अबेकस का आविष्कार किया था। इसके बाद विभिन्न प्रकार के स्वचालित मशीने अस्तित्व में आए थे। लेकिन अभी जो कप्यूटर आप उपयो करते है, इस कंप्यूटर का इतिहा के लगभग 200 साल हो चुके है।
charles Babbage/ computer
Charles Babbage
कंप्यूटर का अविष्कार सबसे पहले Charles Babbage (चार्ल्स बाबबागे) द्वारा किया गया था। वह mechanical Computer था जिसे सन 1822 में बनाया गया, और ये अभी के computer जैसा बिलकुल भी नहीं था ये बहुत बड़े साइज का था करीब एक कमरे के साइज का हुआ करता था।
लेकिन 1837 में, ‘Charles Babbage’ ने वहीँ  पहला कंप्यूटर general mechanical computer को प्रस्तुत किया, जिसका नाम Analytical Engine रखा गया था। इस में डाटा को Punch Card की मदद से insert किया जाता था।
आज जो कंप्यूटर आप ऑपरेट कर रहे है ये कई पीडियो के बदलाब के बाद आये है, इनमे कई बार बदलाब कए गए है।

1.Computer की पहली जनरेशन 1940-1956 में आया था। 

सबसे पहले generation अये 1940-1956 के बिच, जिसमे वैक्यूम टुबेस (vaccum tubes) को circuitry एव magnetic drum को मिलकर मेमोरी के लिए इस्तमाल किया गया था, जो साइज में बड़े हुआ करता था। इसे ऑपरेट करने में ज्यादा powar का  यूज़ होता था।
और ये बड़ी आकर के होने के कारण ये जल्दी गर्म (heat) हो जाते थे। जिस कारण कई बार ये ख़राब भी हो जाते थे, और इनमे मशीन भाषा (Machine Language) का इस्तमाल होता था। जैसे की – UNIVAC and ENIAC computers

2.कप्यूटर की दूसरी जनरेशन 1956-1963 में आया था। 

दूसरी पढ़ी सन 1956-1963 के बिच आय,  सेकंड जनरेशन के कंप्यूटर में ट्रांसिस्टर्स (transistors) उपयोग किया था, जो vaccum tubes की जगह जे जुका था, और ‘Transistor’ बहुत ही कम जगह लेता था।
ये faster एव ऊर्जा से भरपूर था, और ये पहले की तुलना कुछ कम heat generate करता था। लेकिंग इसमें एक heat की समस्या रहा गया क्युकी इसमें High Level Programming Language जैसे – COBOL एव FORTRAN का इस्तमाल में लाया गया था।

3.कंप्यूटर की तीसरी जनरेशन 1964-1971 में आया था। 

तीसरी जनरेशन 1964-1971 के बिच आया था। और इस में पहली बार इंटेग्रेटेड सर्किट (Integrated Circuit) का इस्तेमाल किया गया था, जिस में ट्रांज़िस्टर्स को छोटे छोटे भाग को silicon chip के अन्दर डाला गया था। जिसे semi conductor कहे जाते थे, इसे ये एक फायदा हुआ की कंप्यूटर की processing पॉवर कुछ हद तक बढ़ गया।

और इसे यूजर friendly बनाने के लिए Monitors, Keyboards, एव Operating System का भी इस्तेमाल किया गया था। फिर ये पहली बार हमरे टेबल पर अये और इसे नाम परा ‘desktop computer’. फिर इसे पहली बार Market में लाया गया था।

कम्प्यूटर की चौथी जनरेशन 1971-1985 के बिच आया था।  

चौथी जनरेशन के कंप्यूटर 1971-1985 में आया, इनमे माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor) का उपयोग किया गया था। और इसमें हजारो इंटीग्रेटेड सर्किट (Integrated Circuit) सब को एक ही सिलिकॉन चिप (silicon chip) में एम्बेडेड किया गया था।

इससे मशीन के आकर को काफी कम करने में आसानी हुआ। माइक्रोप्रोसेसर के उपयोग से कंप्यूटर की क्षमता(Efficiency) और अधिक बढ़ गया था। ये बहुत ही कम समय में बड़े बड़े  गणना (कैलकुलेशन) कर पाने में सक्षम था। ये दिए गए डाटा को बहुत जल्दी प्रोसेस कर लेता था।

कंप्यूटर की पाँचवी जनरेशन 1985 आया जो अभी वर्तमान में चल रहा है।

पाँचवी जनरेशन 1985 में आया था। जो present time में महजूद है। और आज के समय में विज्ञानिको ने कई बेहतर से बेहतर काम करने की क्षमता वाले processor तैयार कर लिया है। आजकल IA का चलन आगया है, और Artificial Intelligence वर्तमान में starting में ही काफिर कुछ बदल दिया है।

जैसे की अब न्यू Technology आने लगे है, जिसमे Speech recognition, Parallel Processing, Quantum Calculation और कई सारे Advanced तकनीक उपयोग में आने लगे है। अब ये एक ऐसा Generation हैं, जहाँ कंप्यूटर के ‘Artificial Intelligence’ होने के कारण ये स्वयं Decision लेने की क्षकक्षाम हो  चुकी है।

और अब ये धीरे धीरे इसके सारे काम Automated होता जा रहे है। वर्तमान में कंप्यूटर का कई सारे Device आगए है जैसे – laptop computer, tablet computer, quantum computer, Pocket PC अदि Devices

कंप्यूटर की परिभाषा (parts for computer)

कंप्यूटर की परिभाषा बहुत ही सरल है। किसी भी आधुनिक डिजिटल (modern digital) कंप्यूटर की बहुत सारे components (पार्ट पुरज़ा) हैं लेकिन उन में से कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण है जैसे की –  Input device, Output Device, एव CPU (Central Processing Unit), Mass Storage Device और Memory, ram, ग्राफ़िकार्ड अदि होते है।

डेटा स्वीकार करता हैInput
डेटा संसाधित करता हैProcessing
उत्पादन करता हैOutput
स्टोर परिणामStorage (SSD,HDD)